बूंदी । आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक पकोष्ठ द्वारा आज बूंदी जिला टीम का आज विस्तार किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह , सह पभारी खेमचंद जागीदार ,आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री , आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रभारी रमजान खान,प्रदेश सचिव शबनम अजहरी की सहमती से बूंदी जिले की टीम का विस्तार करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा चीनू भाटिया सम्भाग प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा हनीफ़ मोहम्मद बूंदी जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रणधीर सिंह रंधावा द्वारा आज बूंदी जिले की टीम का विस्तार किया गया । जिसमें जिला उपाध्यक्ष पद पर कृपाल सिंह को ओर जिला काननू सलाहकार पद पर जाकिर अहमद, सगठन मंत्री पर रविंद सिंह ,जिला सदस्य पद पर राजेन्द्र हुंडल , नजर भाई, निसार भाई, सलाम भाई, को बनाया गया और तालेड़ा नगर अध्यक्ष पद पर हरपाल सिंह तालेड़ा , लाखेरी नगर अध्यक्ष पद पर मंजूर अली, केशवरायपाटन नगर अध्यक्ष पद पर एजाज अहमद को बनाया गया और सभी को आम आदमी पार्टी टीम की तरफ से सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई दी गई और मिठाई खिला कर मुह मीठा करवाया गया ओर नियुक्ति पत्र दिए गए । सभी साथीयो ने आज के पोग्राम में भाग लिया जिसमे आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चीनू भाटिया , सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी सदाम हुसैन , सम्भाग अध्यक्ष हनीफ़ भाई , बूंदी जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह रंधावा , वरिष्ठ साथी सत्यनारायण दाधीच, विक्की सिंह, ओम जी मारुभात, जय सिंह, नरेश सुमन , विनोद महावर, दीपक गोयल, सोयल अंसारी , बला जी , ओम प्रकाश मेघवाल, रवि , कौशल वर्मा , नजर भाई , हरपाल सिंह, आदि कायकर्ताओं ने भाग लिया।